डोसा इडली का घोल/ बैटर अगर ठीक बना हो तब मुलायम फूली फूली इडली और पतला छिद्रों से भरा डोसा आसानी से बनाया जा सकता है। इस आजमायी हुई इडली डोसा का बैटर रेसिपी में दिए गये चित्रों और स्टेप्स को फॉलो करके आप शुद्धता के साथ परफेक्ट घोल बहुत आसानी से निश्चित ही बना लेंगे।
परफेक्ट इडली के घोल से मुलायम इडली के अतिरिक्त पेपर डोसा, मसाला डोसा, उत्तपम और अप्पे बनाए जा सकते हैं। एक बार तैयार डोसे/ इडली के घोल को फ्रिज में स्टोर करके दो-तीन दिन तक उपयोग में ला सकते हैं। हमने मोटी और सॉफ्ट इडली बनाने के लिये घोल को गाढ़ा बनाया है जिसको आवश्यकतानुसार पानी से पतला करके पतले डोसे बनाये जा सकते है।
मुख्य सामग्री चावल और उड़द की धुली दाल के अतिरिक्त इसमें मैथी को बैटर में जल्दी खमीर उठाने के लिए और पोहे को अच्छा रंग एवं क्रिस्पी स्वाद के लिये मिक्स किया है।
उत्तम डोसे अथवा इडली का घोल बनाने के लिए बैटर रेसिपी में दी गई सामग्री को सही मात्रा में लीजिए, उपयोगी सुझावों पर गौर कीजिए आप बहुत आसानी से घर पर परफेक्ट इडली डोसा का घोल बना लेंगे।
शुद्धता कुछ कीमत तो लेती ही है, अगर आप रेडीमेड डोसा बैटर की जगह घर में कुछ समय इडली डोसे का घोल बनाने में खर्च कर देंगी तब परिवार को स्वाद के साथ शुद्धता के साथ स्वास्थ भी दे पाएंगी, सच मानिए इस दक्षिण भारतीय स्टाइल में इसको बनाना बहुत आसान है…
डोसे इडली का घोल की सामग्री:-
- चावल – 3 कप
- उरद दाल (धुली हुई, बिना छिलके वाली) – 1 कप
- पोहा – 1/2 कप
- मैथी दाना – 1/2 चम्मच
- चना दाल – 2 चम्मच
- बेसन – 2 चम्मच
- चीनी – 1 चम्मच
- नमक – 1 चम्मच
डोसे इडली का घोल की विधि:-
01:-सबसे पहले सभी समिग्री को सही मात्रा (अनुपात) में एकत्रित कर लें, इसके बाद एक बड़ी बाउल में चावल और मैथी दाने को धो कर भीगने के लिए रख दें। अब आप एक दूसरी बाउल लें उसमे उरद दाल, चने की दाल और पोहे को भीगने के लिए रख दें। लगभग 6-7 घंटों का समय भीगने में लगेगा।
02:- जब आपके भीगे हुए चावल और दाल फूल कर तैयार हो जाएँ, तब आप छलनी की सहायता से चावल और दाल का एक्स्ट्रा पानी निकाल दें।
03:- अब सबसे पहले चावल का पेस्ट तैयार करें! इसके लिए भीगे हुए चावलों को मिक्सी के जार में भर कर ब्लैंड (पीस ले) करें।
04:- ध्यान रखें! की थोड़ा सा पानी डाल कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है, चावल का पेस्ट थोड़ा दाने दार (दरदरा करने के लिए ज्यादा पानी का प्रयोग नहीं करना है) अब इस पेस्ट को एक अलग बाउल में निकाल लें।
05:- अब भीगी हुई दाल और पोहा को मिक्सी के जार में भर कर थोड़ा पानी डालते हुए ब्लाइंड करें। दाल का पेस्ट एक दम चिकना और मुलायम बनेगा।
06:- अब आपके दोनों पेस्ट बन कर तैयार हैं। इनको एक बड़े बर्तन में मिला कर अच्छी तरह फेंट लें, और एक बड़े एयर टाइट डिब्बे में भर कर फूलने के लिए रख दें। (गर्मियों में लगभग 6-7 घंटे और सर्दियों में 10-12 घंटे का समय इडली डोसे के बेटर को तैयार होने में लगेगा) इस डिब्बे को आप किसी गरम स्थान में रखें।
07:- दस से बारह घंटो के बाद तैयार इडली डोसे के बेटर में आपको बुल- बुले दिखाई देंगे, और यह फूल कर दुगना हो जाएगा। अगर आपको इडली बनानी है तब आप इसमें थोड़ा नमक डाल कर बिना पानी के फेंटें । अब इस बेटर से इडली तैयार करें।
08:- डोसा बनाने के लिए इस बेटर में नमक, बेसन, चीनी और थोड़ा सा पानी डाल कर अच्छे से मिलायें और डोसे का घोल तैयार करें।
09:- आपका डोसे का घोल तैयार है! गैस ऑन करें, गैस पर नॉन स्टिक का तवा रखें, गरम तवे को गीले कपड़े से पोंछे और एक चम्मच से डोसे के घोल को गरम तवे पर डाल कर फैलाएं, डोसे को थोड़ा तेल लगते हुए सेकें, सांभर और गोले की चटनी के साथ सर्व करें।
10:-तैयार बेटर को आप फ्रिज में सात दिनों तक स्टोर करके रख सकते हो। और इस बीच जब इच्छा हो तब उत्तपम, इडली और डोसा फटाफट तैयार कर सकते हैं।
उपयोगी सुझाब:
जाड़ों में यदि आपका डोसे का खमीर नहीं उठ रहा है, तब आप बेटर बाले डिब्बे को गरम पानी में रखें, बेटर जल्दी फूलेगा।
घर पर बने पेस्ट को आप 7 दिनों तक फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। बाज़ार बाला जल्दी खराब हो जाता है।
डोसे को कुरकुरा करने के लिए बनाने से 20 मिनट पहले, बेटर में थोड़ी सूजी (रवा) डाल कर मिक्स कर लें।
डोसे का मिश्रण 4-5 दिन पुराना है, तब बर्तन को बिना हिलाये बेटर के ऊपर का पानी उतार दें और इसमें ताजा पानी मिला लें मिश्रण ताजा हो जाएगा।
बहुत शानदार, रेसिपी में दिए गए चित्र और स्टेप्स से बेटर बनाना सरलता से समझ आया।