वेज बिरयानी (हैदराबादी) बनाने की रेसिपी – Hyderabadi Veg Biryani

reena gupta By Reena Gupta, On

वेज बिरयानी को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में विशेष मसालों और बासमती चावल के साथ बहुत आसानी से इस स्वादिष्ट और सुगन्धित विरयानी को घर पर पर बनाया जाता है।

 Simple biryani आप सोच रहे हैं की घर पर वेज बिरयानी कैसे बनाये तब हम आपको शाकाहारी बासमती पुलाव या वेजिटेबल बिरयानी बनाने का तरीका चित्रों के साथ सिखा रहे हैं how to make veg dum biryani

वेज बिरयानी बनाने की सामग्री:-

  • बासमती चावल – 1 कप
  • बारीक़ कटी हुई सब्जियों (गाजर, बीन्स, प्याज, शिमला मिर्च, मटर) – 1 कप
  • जीरा – 1 चम्मच
  • अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच
  • बेज बिरयानी मसाला – 2 चम्मच
  • शुद्ध घी – 4 चम्मच
  • काजू – 7-8
  • खड़े मसाले – 2 लौंग, 2 छोटी इलाइची , तेज पत्ता
  • नमक – स्वादानुसार

वेज बिरयानी बनाने का तरीका :-

 Simple Biryani Step 1

01:- सबसे पहले चावल को साफ़ करके 2 से 3 बार पानी से धो कर 10 मिनट के लिए भीगने दे और 10 मिनट बाद छलनी से छान ले।

 Simple Biryani Step 2

02:- गैस ऑन करके कुकर को रखे और उसमे शुद्ध घी डाल कर गरम करे… जीरा, हरी मिर्च, तेज पत्ता, लौंग, छोटी इलाइची और काजू डाल कर सुनहरा होने तक भुने।

 Simple Biryani Step 3

03:- मसाला तैयार होने के बाद कटे हुए प्याज डाल कर 2 मिनट तक धीमी आँच पर प्याज को भून ले।

 Simple Biryani Step 4

04:- प्याज भुने जाने के बाद कटी हुई सभी सब्जियों को डाल कर अच्छे से मिलाये। (आप अपनी इच्छानुसार भी सब्जियों को ले सकते है। )

 Simple Biryani Step 5

05:- अब धीमी आँच करके ढक कर सब्जियों को 2 मिनट तक नरम होने दे।

 Simple Biryani Step 6

06:- नरम सब्जियों में वेज बिरयानी मसाला और स्वादानुसार नमक डाल कर मिलाये। (वेज बिरयानी मसाला बाजार में आसानी से मिल जाता है। )

 Simple Biryani Step 7

07:- अब भीगे हुए चावल को तैयार सब्जियों में डाल कर मिला ले।

 Simple Biryani Step 8

08:- और चावल के हिसाब से 1 कटोरी चावल में 2 कटोरी से कम (यानि पौने 2 कटोरी) पानी डाले जिससे वेज बिरयानी के चावल खिले-खिले रहे।

 Simple Biryani Step 9

09:- तेज आँच पर एक उबाल आने के बाद कुकर का ढक्कन बंद कर दे, एक सीटी ले कर गैस भी बंद कर दे और कुकर को ठंडा होने दे।

 Simple Biryani Step 10

10:- कुकर का प्रेशर ख़तम होने के बाद ढक्कन खोले आपकी स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर वेज बिरयानी तैयार है।

 Simple Biryani Step 11

11:- इसे आप बाउल में निकाल कर दही, चटनी,आचार या किसी भी सब्जी पनीर, छोले आदि के साथ सर्व करे।

.

उपयोगी सुझाब:

सोयाबीन की बड़ियों को मिला कर आप इस वेज बिरयानी को सोयाबीन बिरयानी का रूप दे सकते हैं।

चूल्हे पर कढ़ाई में बिरयानी बनाने से इसमें स्मोकी खुशबू आने लगती है जो की अच्छी लगती है।

Recipe Summary:

-->
 

One Response

  1. अमीन पठान

    शानदार जी

    (5/5)
    Reply

Leave a Reply

Rate Racepe!*