Table of Contents
रुमाली रोटी का आनंद आप रेस्टोरेंट में ही क्यों लें जब हम आपको घर पर ही गेहूँ के आटे से बहुत आसानी से इसको बनाने की विधि बता रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि रुमाली रोटी केवल नॉनवेज के साथ ही खाई जाती है, कटहल की सब्जी, अथवा अन्य सूखी सब्जी के साथ भी रुमाली रोटी बहुत अच्छी लगती है, इसका मजा वेज कबाब, दाल बुखारा, दाल मखनी, शाही पनीर आदि के साथ लिया जा सकता है।
रूमाली रोटी पर सब्जियां और सॉस रख कर काठी रोल की तरह फोल्ड करके बच्चों को सर्व करें काठी रोल देखते ही बच्चों का चहरा खिल जायेगा..
इस रुमाली रोटी रेसिपी में हमने अनेक चित्रों और क्रमवार स्टेप्स के साथ घर पर ही कढ़ाई या तवे पर रूमाली रोटी बनाने का तरीका साझा किया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं की रुमाली रोटी कैसे बनायें तब रेसिपी में दिये स्टेप्स को फॉलो करके आवश्यक सामग्री और विधि को जान लीजिये….
रुमाली रोटी बनाने की सामग्री:-
- गेहूं काआटा (छना हुआ) – 1 कप
- मैंदा – 1 कप
- दही – 4 बड़े चम्मच
- नमक – स्वादनुसार
- गर्म पानी – आटा गूँथने के लिए
- मक्खन/घी – 2 चम्मच
रुमाली रोटी बनाने का तरीका :-
छने हुए आटे और मैदे को दही में मिला लें और स्वादनुसार नमक मिलाकर गर्म पानी से गूँथ लें। गुथे हुए आटे को दो घंटे के लिये सेट होने ढक कर रख दीजिये।
तय समय बाद तैयार आटे को दोबारा गूँथ कर चिकना करें और उससे लोइयाँ तैयार कर लीजिये।
लोई को बेल कर बड़ी और पतली रोटी बनाएं। इस बेली हुई रोटी को चित्रानुसार बेलन पर लपेट लें।
गर्म की हुई उल्टी कढ़ाई पर रोटी डाले और तुरंत पलट कर दूसरी तरफ से सेकें।
रोटी को लाल नहीं होने देना है, हल्का सा मक्खन/घी लगाइए और रूमाली रोटी की चार तह बना दीजिये।
आपकी रुमाली रोटी तैयार है इसे आप अपनी मनपसंद सब्जी के साथ सर्व कीजिये..
उपयोगी सुझाब:
रूमाली रोटी सेकने से पहले सेट हो चुके आटे को हल्का सा दोबारा गूँथ कर चिकना और लोचदार जरूर बना लीजिये।
बेलन में लपेटते समय रोटी पर हल्की सी मैदा बुर्का दीजिए जिससे रुमाली रोटी चिपकेगी नहीं।
रूमाली रोटी को लाल नही होने देना है, क्यूंकि यह बहुत पतली होती है इससे यह सिक भी जल्दी जाती है।
रूमाली रोटी गर्म गर्म ही सर्व करें, ताजी रूमाली रोटी बहुत मुलायम और टेस्टी होती है।
रूमाली रोटी सेकने के लिये आप कढ़ाई की जगह उलटा तवा भी प्रयोग कर सकते हैं।
अन्य रोटी एवं पराठों की सचित्र रेसीपीज :-
- तंदूरी नान रोटी तवे पर बनाने का तरीका
- चावल के आटे की रोटी
- जौ की रोटी फॉर वेट लॉस
- चीनी का पराठा – Meetha Paratha
- बथुए का पराठा बनाने की विधि
- मूली का पराठा (मूली के पराठे)
Nice Recipe