शक्कर पारे बनाने की विधि – Shakarpara – मीठे पारे पकवान

reena gupta By Reena Gupta, On

शक्कर पारे एक सूखा स्वादिष्ट नाश्ता है इन्हें आप किसी भी उत्सव या त्यौहार पर बना सकती है, यह चीनी की मीठी परत से चढे मीठे पारे परिवार में सभी को पसंद आएंगे.

 Shakkarpaare Recipe आप सोच रहे हैं की घर पर शकरपारे कैसे बनाये तब हम आपको सूजी, मैदा या गेहूं के आटे के मीठे खुरमे बनाने की विधि, तरीका (रेसिपी) हिंदी में चित्रों के साथ सिखा रहे हैं how to make sweet shakarpara

शक्कर पारे बनाने की सामग्री:-

  • मैदा – 100 ग्राम
  • सूजी – 2 चम्मच
  • शुद्ध घी – 50 ग्राम
  • इलाइची पाउडर – 1/2 चम्मच
  • नारियल का बुरादा – 1 चम्मच
  • – चाशनी के लिए –
  • चीनी – 1 कप
  • पानी – 1/2 कप

शक्कर पारे बनाने का तरीका :-

 shakkarpaare recipe step 1

01:-सबसे पहले एक बर्तन में मेंदा और सूजी को छान कर, शुद्ध घी, इलाइची पाउडर,नारियल का बुरादा डाल कर मिक्स कर ले और थोड़ा -थोड़ा पानी डालते हुए आटे की तरह सख्त गूँथ ले . 10 मिनट के लिए गुंथी हुई मेंदा को ढक कर रख दे।

 shakkarpaare recipe step 2

02:-गुंथी हुई मेंदा सेट होने के बाद एक बड़ी लोई बनाकर मोटी रोटी की तरह बेल ले ,चाकू की सहायता से छोटे -छोटे चोकोर पीसो से काट ले। इसी तरह से सारे पारे तैयार कर ले।

 shakkarpaare recipe step 3

03:- अब गैस ऑन करके एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करे ,और धीमी आँच पर पारो को सुनहरा होने तक तले।

 shakkarpaare recipe step 4

04:-तले हुए सभी पारो को पेपर नैपकिन लगी प्लेट में निकाल कर अलग रख दे।

 shakkarpaare recipe step 5

05:-अब एक पेन में चीनी और पानी डालते हुए गैस पर चाशनी बनने के लिए रखे।

 shakkarpaare recipe step 6

06:-जब चाशनी दो तार की बन कर तैयार हो जाये, तब गैस को बंद कर दे।

 shakkarpaare recipe step 7

07:-अब तैयार रखे पारो को चाशनी में डाले ,और लगातार 2 से 3 मिनट तक चलाते रहे ,जिससे चीनी की चाशनी पारो पर चिपक जाये।

 shakkarpaare recipe step 8

08:-अब एक ट्रे में शक्कर पारो को फैला कर ठंडा कर ले ऐसा करने से चाशनी सूख जाएगी।

 shakkarpaare recipe step 9

09:-लीजिये तैयार हो गये सूजी और मेंदा से बने कुरकुरे और स्वादिस्ट शक्कर पारे, इन्हें आप एयर टाइट डिब्बे में भर कर रखिये, यह एक महीने तक स्टोर हो सकते है। जब मीठा खाने की इच्छा हो तो खाये और महेमानो को खिलाये।

.

Recipe Summary:

-->
 

2 Responses

  1. Rekha Goel

    Nice recipe

    (5/5)
    Reply
  2. Daryl

    Hello, I read your blogs regularly. Your story-telling style is witty, keep
    it up!

    my web-site … Daryl Whitta

    (5/5)
    Reply

Leave a Reply

Rate Racepe!*