होली के त्यौहार पर अनेक प्रकार की सुगंधित और स्वादिष्ट गुजिया हर घर में बनाई जाती है, आज हम पान और गुलकंद के पेस्ट को भरकर बहुत ही स्वादिष्ट पारंपरिक मिष्ठान को आसानी से बनाएंगे
इस बार होली के त्यौहार पर आप गुलकंद के फ्लेवर बाली गुजियां जरूर बनाये, जो खाने में बहुत स्वादिस्ट होती है। चलिए जानते हैं गुलकंद से बनी गुजियां बनाने की रेसिपी….
गुलकंद गुजिया बनाने की सामग्री:-
- मेंदा – 2 कप
- मावा (खोया) – 1/2 कप (घर पर इंस्टेंट मावा बनाने की विधि लिंक पर क्लिक कर जानें)
- शुद्ध घी – चौथाई कप
- पान के पत्ते – 2-3
- गुलकंद – 2-3 चम्मच (घर पर इंस्टेंट गुलकंद बनाने की विधि लिंक पर क्लिक कर जानें)
- पिसी चीनी – 1/2 कप
- बारीक़ कटी मेवा – इच्छानुसार
- तेल या शुद्ध घी – तलने के लिए
गुलकंद गुजिया बनाने की विधि:-
01:- सबसे पहले एक बर्तन में मेंदा को छान ले और गुनगुना करके शुद्ध घी डाल कर मिलाये, थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटे की तरह गूँथ ले।… 10 मिनट के लिए पोलोथिन बैंग या क्लीन व्रैप (cling wrap) में लपेट कर रख दे।
02:- अब गैस ऑन करके एक पैन में 2 मिनट तक मावे को भुने, और दो चम्मच गुलकंद डाल कर मिलाये।
03:- पान के पत्ते का पेस्ट तैयार करे, (पान के पत्ते को गुलकंद के साथ मिक्सी के जार में पीस सकते है।) गैस बंद करके मावे वाला मिश्रण को ठंडा होने दे। (अगर आप चाहें पान के पत्ते का पेस्ट पहले से ही तैयार करके सकते हैं)
04:- अब ठन्डे किये हुए मिश्रण में बारीक़ कटी मेवा और पिसी चीनी को अच्छे से मिलाये ,चीनी अपनी इच्छानुसार कम या ज्यादा कर सकते है।(ध्यान रहे मिश्रण ठंडा होने के बाद चीनी मिलाये, नही तो मिश्रण पतला होने लगेगा) अब आपका गुलकंद का मिश्रण तैयार है।
05:- गुथी हुई मेंदा को एक बार फिर से चिकना कर ले, और छोटी -छोटी लोइया तोड़ ले। कपड़े से ढक कर रख दे।
06:- अब एक-एक लोई उठा कर पूरी की तरह बेल ले, ध्यान रहे पूरी बीच से पतली न बिले , थोड़ी मोटी रहे।
07:- गुजियां बाला साँचा लेकर पूरी को रखे, और एक चम्मच गुलकंद का भरावन भरे और पूरी के किनारो पर पानी लगाते हुए सांचे को बंद कर दे।
08:- इसी प्रकार से सारी गुजियां भर कर तैयार कर ले, और हलके गीले कपड़े से ढक दे। ताकि गुजियां सूखे नही।
09:- अब गैस ऑन करे ,एक कढ़ाई में तेल या शुद्ध घी डाल कर तेज आंच पर गरम करे, आंच को धीमा करके 4 से 5 गुजियां डाल कर सुनहरा होने तक तले।
10:- तली हुई गुजियां को पेपर नैपकिन पर निकाल कर रखे, गुलकंद से बनी गुजियां तैयार है। अब आप गुलकंद से बनी गुजियां का आनंद ले.
11:- अगर आप चाहे तो 1 तार की चाशनी बना कर, एक-एक गुजियां चाशनी में डिप करके प्लेट में फैला कर 10 मिनट के लिए रखिये, और कटी मेवा से सजाइये, तो इस बार होली के त्यौहार पर जरूर बनाइये गुलकंद की गुजिया, खाइये-खिलाइये और तारीफ पाइये।
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.