मीठी ब्रेड कढ़ाई में बनाएं – ब्रेड केक रेसिपी – Sweet Bread Cake

reena gupta By Reena Gupta, On

मार्किट की ब्रेड से भी ज़्यादा स्वादिष्ट व पौष्टिक हेल्दी ब्रेड केक को बिना यीस्ट के घर पर ही आसानी से कढ़ाई में बनाने की रेसिपी जानें

भारतीय पकवान न होते हुए भी ब्रेड केक को परिवार में सभी पसंद करते हैं, ब्रेड के द्वारा आसानी से घर में अनेक स्वादिष्ट मीठे और नमकीन व्यंजन जैसे ब्रेड की कुल्फी, ब्रेड के गुलाब जामुन, ब्रैड का हलवा, ब्रेड पकोड़ा, ब्रेड सेंडव्हिच आदि बनाये जाते हैं पर आज कढ़ाई में ब्रेड केक बनाने की रेसिपी या मीठी ब्रेड बनाना और फिर व्हिप या आइसिंग क्रीम बना कर ब्रेड केक को सजाना सीखेंगे।

 Meethi Bread Recipe

मीठी ब्रेड बनाने की सामग्री :-

  • आटा – 1.5 कप
  • चीनी – ½ कप
  • दही – 1 कप
  • बेकिंग (पाउडर) – 1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा – ¼ चम्मच
  • टूटी-फ्रूटी – 5 चम्मच
  • सफेद तिल – 4 चम्मच
  • दालचीनी (पाउडर) – 1/2 चम्मच
  • मक्खन – 4 चम्मच
  • रिफाइंड तेल – आवश्यकतानुसार
  • नमक – आवश्यकतानुसार

मीठी ब्रेड बनाने की विधि :-

सबसे पहले आप ब्रेड बनाने के लिए मीडियम गैस पर एक कढ़ाई में नमक डालकर फैला दें।

 Meethi Bread Recipe a

इसके बाद आप नमक के ऊपर जाली वाला स्टैंड रख दें। ताकि जब इस पर ब्रेड का बर्तन रखे तो यह ऊंचाई पर ही रहे अब कढ़ाई को किसी बर्तन से ढक कर प्री-हीट कर लें।

अब आप ब्रेड वाले बर्तन में पहले तेल लगाकर अच्छे से चिकना कर लें। और फिर इसमें थोड़ा सा सूखा आटा भी बुरका दें।

इसके बाद आप एक बाउल में चीनी और दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।

 Meethi Bread Recipe b

अब एक दूसरे बाउल में आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, 1/2 चम्मच नमक, दालचीनी पाउडर, टूटी-फ्रूटी, एक बड़ा चम्मच सफेद तिल, थोड़ा सा तेल और दही वाला मिश्रण डालकर खूब अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें।

अब आप इस मिश्रण को ब्रेड बनाने वाले बर्तन में डालकर अच्छे से सेट कर लें। फिर इसके ऊपर से पिघला हुआ मक्खन और बाकि का बचा हुआ सफेद तिल भी फैला दें।

 Meethi Bread Recipe c

कढ़ाई पर रखे हुए स्टैंड के ऊपर ब्रेड के बर्तन को रखकर 40 से 45 मिनट तक ढककर पकाएं।

तय समय बाद ढक्कन खोलकर ब्रेड में चाकू गढ़ाकर चेक कर लें कि आपका ब्रेड पका है या अभी नहीं। अगर चाकू साफ बाहर आ जाए तो आपकी ब्रेड पक चुकी है और अगर चाकू पर थोडा सा मिश्रण लगा हुआ है तो पांच से सात मिनट और पकने दें।

 Meethi Bread Recipe d

ब्रेड के पूरी तरह से पकने के बाद गैस को बंद कर दें। और अपने इच्छा के अनुसार पीसों में काट लें।

आपकी स्वादिस्ट आटे की यम्मी-यम्मी मीठी ब्रेड तैयार हो गयी है । इस ब्रेड को ब्रेकफास्ट में उपयोग करें, और प्रसंसा के पात्र बनें।

उपयोगी सुझाब:

अगर आप चाहें तो केक को बनाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल के बने हुए कंटेनर का भी प्रयोग कर सकते हैं।

मीठा आप स्वादानुसार कम ज्यादा कर सकते हैं।

कढ़ाई या कुकर की सहायता से आप घर पर आसानी से रेसिपी पढ़ कर बिस्कुट केक भी बना सकते हैं।

तैयार ब्रेड केक को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें।

Recipe Summary:

-->
 

3 Responses

  1. Sunita Gunjan

    रीना जी धन्यवाद, मैडम रेसिपी को आपने चित्रों के साथ इतना अच्छा लिखा है की इसको पढ़ कर मैंने आसानी से घर पर केक बना कर बच्चों को खिलाया

    (5/5)
    Reply
  2. Seema

    Seema

    Thank you madam, you have written the recipe so well with pictures that after reading it, I easily made a cake at home and fed it to the children.

    Once again Thanks Mam

    (5/5)
    Reply

Leave a Reply

Rate Racepe!*